गया जी. एसएससी (स्टाफ सेलेक्शन कमीशन) की भर्ती प्रक्रियाओं में अनियमितता और धांधली का आरोप लगाते हुए गया जी शहर में सोमवार को शिक्षकों और छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया. भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी डीएम कार्यालय तक रैली निकालकर पहुंचे और नारेबाजी की. प्रदर्शन में शहर की प्रमुख शिक्षकों शशि रंजन, गगन, तूफान, पंकज, वरुण, अभिषेक, अक्षय सर सहित कई अन्य शिक्षक और अधिवक्ता कृष्णा यादव, चंदन, विक्रम, बलवंत, कुंदन कुमार आदि शामिल रहे. प्रदर्शनकारियों ने परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता, रिक्तियों में वृद्धि, भर्ती प्रक्रिया की समयबद्धता, नॉर्मलाइजेशन में सुधार, परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था और पेपर लीक जैसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. बाद में प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा.
संबंधित खबर
और खबरें