मैदान के किनारे अशोक के पौधे लगाये संवाददाता, गया जी. शहर के खेल परिसर स्थित तीरंदाजी मैदान में इंट्रेक्ट क्लब ऑफ मगध आर्चरी फाउंडेशन के बच्चों ने पौधारोपण किया. इस दौरान रोटरी गया सिटी के संरक्षक डाॅ रतन कुमार, सचिव राजकुमार दुबे व राजकुमार अग्रवाल बच्चों के हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद थे. बच्चों ने मैदान के किनारे अशोक वृक्ष के पौधे लगाये. मौके पर संस्था के सचिव राजकुमार दुबे ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ गया सिटी का ही इंट्रैक्ट क्लब एक अंग है. इसमें 12 से 18 साल से कम उम्र के बच्चे अध्यक्ष से लेकर सदस्य तक रहते हैं. इसका उद्देश्य बचपन से ही बच्चों में सामाजिक सेवा व देश प्रेम का विकास करना है. डाॅ रतन कुमार ने कहा कि इस क्लब से बच्चों को यह फायदा है कि अगर वह आर्चरी में विदेश खेलने जाते हैं, तो वहां भी रोटरी क्लब इन्हें मदद करेगी. मौके पर राजकुमार अग्रवाल ने बिहार तीरंदाजी कोच जय प्रकाश व कोषाध्यक्ष अंजय कुमार सिंह को यथार्थ गीता पुस्तक भेंट की. मौके पर कोच जय प्रकाश ने सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि रोटरी गया सिटी आर्चरी को हर संभव मदद कर बढ़ावा देने में आगे है. मौके पर अखिलेश कुमार, राकेश कुमार, अरुणी कुमार व अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें