वजीरगंज. प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मशाल के अंतर्गत शुक्रवार को श्री रामानुग्रह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान में सीआरसी स्तरीय खेलकूद आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी ने किया. प्रतियोगिताओं में कबड्डी, दौड़, थ्रो बॉल, साइक्लिंग, लंबी कूद आदि शामिल थीं. सफल प्रतिभागियों का चयन प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न संकुलों के शिक्षकों व समन्वयकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनमें प्रमुख रूप से कृष्ण कुमार, राकेश कुमार, विवेक कुमार, ज्योत्सना शाही, तारकेश्वर दास, सुभाष दास आदि शामिल थे. आयोजन तीन दिवसीय होगा और इसका उद्देश्य बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास को प्रोत्साहित करना है.
संबंधित खबर
और खबरें