पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर मीसा भारती के बयान पर भड़के चिराग पासवान, जानें क्या कहा?

गया संसदीय क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार जीतनराम मांझी के समर्थन में वोट मांगने चाकंद पहुंचे. यहां उन्होंने सभा को संबोधित किया. इस दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने मीसा भारती पर जमकर हमला बोला

By Anand Shekhar | April 12, 2024 3:49 PM
feature

गया संसदीय क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान चाकंद पहुंचे. इस मौके पर राजद नेता मीसा भारती के पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान पर चिराग पासवान ने जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि पीएम के लिए ये कैसी भाषा है, इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर आप देश और दुनिया को क्या संदेश देना चाहते हैं . ऐसी भाषा का प्रयोग वे लोग कर रहे हैं जो खुद भ्रष्टाचार के आरोपी हैं, उनके परिवार के कई सदस्यों पर भ्रष्टाचार का आरोप है. ऐसी भाषा सिर्फ बदले की भावना को दर्शाती है.

डबल इंजन की सरकार से विकास को मिलेगी गति : चिराग

सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि केंद्र और राज्य में भी एनडीए की सरकार है. हम लोगों को इन बातों को मद्देनजर रखने की जरूरत है . उत्तर प्रदेश में बनी डबल इंजन की सरकार को देखिए कैसे वह डबल इंजन की सरकार उत्तर प्रदेश को विकास की तीव्र गति देने का कार्य कर रही है. जरूरी है हम लोगों को भी ऐसे नेताओं को चुनकर भारत की संसद में भेजें जो आगे वाले दिनों में इस डबल इंजन की सरकार को गति देने का काम करें.

महत्वपूर्ण योगदान वाले नेता को भेजें संसद : चिराग पासवान

चिराग ने कहा कि इस बात में किसी को कोई संदेह नहीं है कि 4 जून को जब नतीजे आएंगे तो नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. इसमें कोई शक नहीं कि उसके बाद जब बिहार में विधानसभा चुनाव होंगे तो यहां भी हमारी सरकार बनेगी. इसमें भी कोई संदेह नहीं है कि आने वाले 5 वर्षों में यह डबल इंजन सरकार बिहार और केंद्र का नेतृत्व करेगी. ऐसे में हमारा मुख्यधारा से जुड़े रहना जरूरी है. हमारे क्षेत्र के विकास के लिए यह जरूरी है कि हम अपने राज्य के विकास के लिए ऐसे नेताओं को चुनकर भारत की संसद में भेजें जो महत्वपूर्ण योगदान दे सकें.

देश की अर्थव्यवस्था के लिए नरेंद्र मोदी का पीएम बनना जरूरी : चिराग पासवान

चिराग पासवान ने कहा आज नरेंद्र मोदी जी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी है. आज कौन से पायदान पर देश की अर्थव्यवस्था है, आज हम लोग पांचवें नंबर पर है अगले 5 सालों में हम लोग तीसरे नंबर पर होंगे. विकास होता है और जब क्षेत्र का आर्थिक विकास होता है हर गरीब व्यक्ति के हाथ में प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि होती है. इससे हम सब गरीबी रेखा से बाहर निकलने का काम करते हैं. यह सोच हमारे प्रधानमंत्री जी की है. हमारे गठबंधन के हर एक साथी की यह सोच है कि किस तरीके से बिहार को विकसित राज्य बनाया जा सके. अधिकांश लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला जा सके. बिहार को बिहारी होने पर गर्व करने की बात है अभिमान करने की बात है.

पासवान ने कहा कि कई लोग हैं यहां पर जो भ्रमित करने का प्रयास करेंगे. बिना नाम लिए गया के राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत पर कहा कि किस परिस्थिति में कैसे उनके परिवार के साथ दुर्घटना घटी थी परिवार के सदस्य के साथ किस तरीके से हत्या हुई थी. वह दौर क्या था. बिहार के जिलों को विकास के लिए नहीं, यहां पर रोजगार शिक्षा के लिए नहीं सिर्फ नक्सलवाद के लिए जाना जाता था. इस मौके पर जीतन राम मांझी समेत एनडीए गंठबंधन से जुड़े अन्य नेतागण भी मौजूद थे. यहां पर कार्यकर्ताओं तथा नेताओ के द्वारा चिराग पासवान का भव्य स्वागत किया गया.

Also Read : पीएम मोदी पर हमला कर फंसी मीसा भारती, अब सफाई में कह रही ये बात

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version