शेरघाटी. सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने रविवार को शेरघाटी थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ओडी पदाधिकारी व गश्ती दल की सजगता और सतर्कता निरीक्षण किया. उन्होंने थानों में संधारित की जाने वाली सभी संचिकाओं को अद्यतन रखने, वारंट, इश्तिहार, कुर्की व लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने, फरार, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, अपराधियों व असामाजिक तत्वों की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने, आसूचना संकलन करने और प्रभावी पेट्रोलिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त उन्होंने थाना परिसर में स्थित सभी कक्षों की जांच करते हुए साफ-सफाई और बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए विशेष निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें