गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के वारिश नगर मोहल्ले में बालू माफिया और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. झड़प में ग्रामीण और बालू माफियाओं के बीच पहले जमकर पत्थरबाजी हुई. इसके बाद हथियार से लैस बालू माफियाओं के द्वारा दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग की गई. फायरिंग की इस घटना में 3 ग्रामीण घायल हो गए है. आनन-फानन में सभी घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल सभी जख्मी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें