गया में बालू माफियाओं और ग्रामीणों के बीच झड़प, पथराव और गोलीबारी में तीन घायल

गया के वारिशनगर इलाके में बालू माफियाओं और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई है. ग्रामीणों और बालू माफियाओं के बीच हुई झड़प में जमकर पथराव और गोलीबारी हुई.

By Anand Shekhar | February 25, 2024 4:50 PM
an image

गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के वारिश नगर मोहल्ले में बालू माफिया और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. झड़प में ग्रामीण और बालू माफियाओं के बीच पहले जमकर पत्थरबाजी हुई. इसके बाद हथियार से लैस बालू माफियाओं के द्वारा दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग की गई. फायरिंग की इस घटना में 3 ग्रामीण घायल हो गए है. आनन-फानन में सभी घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल सभी जख्मी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

अपराधियों की गिरफ्तार के लिए हो रही छापेमारी

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सीटी एसपी प्रेरणा कुमार, टाउन एएसपी पी एन साहू, कोतवाली थाना की पुलिस बल पहुंची और स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया. मौके पर उपस्थित सीटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया की बालू माफियाओं के द्वारा तेज रफ्तार से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को ले जाने के लेकर झड़प हुई है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं घटना में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version