गया. डीडीयू मंडल में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान मंगलवार को गया रेलवे स्टेशन पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन जंक्शन सहित मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत प्लेटफाॅर्म, नालियां, रेल पटरियां, यात्री प्रतीक्षालय, वाटर बूथ, शौचालय आदि क्षेत्रों की गहन सफाई की गयी. सभी संबंधित स्टेशन कर्मी नियमित निगरानी कर स्टेशन परिसर स्वच्छ और यात्री अनुकूल बनाये रखने में कार्यरत हैं. यह अभियान यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और रेलवे की स्वच्छता प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
संबंधित खबर
और खबरें