गिनाई उपलब्धियां
सीएम नीतीश ने कहा कि पहले स्कूलों में बच्चे नहीं जाते थे, आज स्कूलों में बच्चे जाते हैं, उन्हें छात्रवृत्ति मिलती है, शिक्षक पढ़ाते हैं. हमने इलाज की समुचित व्यवस्था की. सड़कों का जाल बिछाया. सरकारी नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण दिया. पहले जो लोग सरकार में थे, वे हिंदू मुस्लिम को लड़वाने का काम करते थे लेकिन हमने कब्रिस्तान की घेराबंदी की. सभी समाज के लोगों को साथ लेकर चलने का कार्य किया.
जीविका दीदियों से क्या बोले सीएम
सीएम नीतीश कुमार जब सभा को संबोधित कर रहे थे, तब जीविका दीदियों ने वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी की. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी किये हैं हमलोग ही किये हैं. जो भी मांगें आपकी हैं उसे भी हमलोग ही पूरा करेंगे. इसी बीच जीविका दीदियों ने एक मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा.
इसके अलावा उन्होंने सरकार की तमाम उपलब्धियां को भी जनता के समक्ष रखा. सीएम ने जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी को जीताने के लिए जनता से आह्वान किया. इस मौके पर बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, शीला मंडल, महेश्वर हजारी, जमा खान, जदयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, सांसद लवली आनंद, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक चेतन आनंद, वरिष्ठ नेता चंदन कुमार सिंह सहित जदयू के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher: इतने दिन लेट तो कटेगा एक सीएल, बिहार में शिक्षकों के अटेंडेंस को लेकर नया आदेश
Chirag Paswan: ‘झारखंड और महाराष्ट्र में बनेगी NDA की सरकार’, मतदान से पहले चिराग के बड़ा दावा