मोरहर नदी के किनारे पर रहनेवाले ग्रामीणों को सीओ ने दिया नोटिस

प्रखंड के रानीगंज मोरहर नदी के किनारे पर झोंपडी लगाकर गुजर-बसर करने वाले ग्रामीणों को सीओ सुनीता कुमारी ने नोटिस देकर सुरक्षित स्थान पर जाने का निर्देश दिया है.

By Roshan Kumar | July 16, 2025 8:10 PM
an image

इमामगंज. प्रखंड के रानीगंज मोरहर नदी के किनारे पर झोंपडी लगाकर गुजर-बसर करने वाले ग्रामीणों को सीओ सुनीता कुमारी ने नोटिस देकर सुरक्षित स्थान पर जाने का निर्देश दिया है. इस संबंध में सीओ ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न गांव के कुछ अनुसूचित जाति के लोग रानीगंज मोरहर नदी के टीले को कब्जा कर उस पर झोंपडी लगाकर दो तीन सालों से रह रहे है. जो कभी भी नदी में तेज पानी आने के बाद बह सकते हैं. बचने के लिए उन्हें कुंजेसर में घर बनाने के लिए बासगीत पर्चा भी दिया गया है. उसके बाद भी वे नदी के टीले को खाली नहीं कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि तीन दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. नदी उफान पर है. खतरे से ऊपर बह रही है. नदी के टीले कभी भी नदी के तेज धार में समा सकते हैं. जिससे अनहोनी हो सकती है. उन्हें कई बार समझा बुझाकर नदी के टीले से हटकर दूसरे जगह पर जाने का निर्देश दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version