15 दिनों में नालाें की सफाई पूरी करें : नगर आयुक्त
गया न्यूज : शहर के प्रमुख नालों की हो रही सफाई का औचक निरीक्षण
By JITENDRA MISHRA | May 20, 2025 6:27 PM
गया न्यूज : शहर के प्रमुख नालों की हो रही सफाई का औचक निरीक्षण
वरीय संवाददाता, गया जी.
मानव बल नहीं बढ़ाया गया, तो दूसरी एजेंसी को काम की जिम्मेदारी दे दी जायेगी. चार दिनों के अंदर मजदूरों की संख्या बढ़ानी होगी. ऐसा नहीं किया जाता है, तो एजेंसी पर कार्रवाई की जायेगी. एजेंसी से मजदूरों को पेमेंट करने में देरी की जा रही है. इसके चलते काम करने के लिए लाेग नहीं आ रहे हैं. एजेंसी साप्ताहिक काम का बिल निगम को दें. भुगतान समय पर निगम कर देगा. इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यह बातें नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने शहर के प्रमुख नालों की सफाई का औचक निरीक्षण के दौरान मंगलवार को कहीं. उन्होंने कहा कि शहर के 25 से 30 प्रतिशत नालों की सफाई ही पूरी हो सकी है. नालों की सफाई का काम 15 दिनों के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. स्वच्छता पदाधिकारी हर दिन नालाें की सफाई का निरीक्षण करेंगे. नगर आयुक्त ने सबसे पहले वार्ड 45 से गुजरते हुए मानसरवा नाले की सफाई को देखा. यहां पर सफाई में मशीन व मानव बल दोनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहां दोपहर में भी पाया गया कि मजदूर कार्य कर रहे हैं. नाले में फंसे कचरे व मलबे को हटा रहे हैं. साथ ही मानसरवा नाले की सफाई में एक जेसीबी व पोकलेन को लगाया गया है.
तीन केटेगरी में बांटे गये नाले
अन्य विभागों से बनाएं समन्वय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .