गया जी. जिला भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की जिला कमेटी द्वारा पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य व केरल के पूर्व मुख्यमंत्री रहे वीएस अच्युतानंदन के निधन पर गांधी मंडप में शोक सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पार्टी नेता अली इमाम खान, पारस नाथ सिंह, अजय कुमार वर्मा, अरविंद कुमार सिन्हा, कपिलदेव प्रसाद सिन्हा, आमिर खान, शमीम अहमद, अजय विश्वकर्मा व मुरारी प्रसाद अग्रवाल शामिल थे. इन नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अच्युतानंदन की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. बताया गया कि अच्युतानंद की मृत्यु 101 वर्ष की आयु में हुई. वह मात्र 17 वर्ष की उम्र में वर्ष 1940 में पार्टी के सदस्य बने. उन्होंने अपना कार्य केरल के खेतिहर मजदूरों के साथ आरंभ किया. अपने आप को संघर्षरत रखते हुए केरल के मुख्यमंत्री, भारत के कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के पोलितब्यूरो सदस्य की जिम्मेदारी को निभाया.
संबंधित खबर
और खबरें