मानपुर. कांग्रेस ने अपने शासनकाल में 75 बार संविधान में संशोधन किया. वहीं यूपीए सरकार में पांच बार संविधान में बदलाव किया. उक्त बातें शुक्रवार को मानपुर के निजी हॉल में बाबा साहेब डाॅ आंबेडकर की 135वीं जयंती सह जिला संगोष्ठी सभा को संबोधित करते हुए नावाद के सांसद विवेक ठाकुर ने कही. कार्यक्रम में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों की आत्म की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनावी रणनीति बनाने पर बल दिया. कार्यशाला में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बताया कि कर्नाटक एवं तेलंगाना में उनकी सरकार है. वहां ठेकेदारी में अप्लसंख्यकों को आरक्षण दिया. यह पहली घटना है जब आतंकी संगठनों ने पर्यटकों को धर्म व मजहब पूछकर गोलियों की बौछार कर दी. कार्यक्रम में पूर्व सांसद हरी मांझी, रामजी मांझी, वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह, भाजपा नेता क्षितिज मोहन सिंह, हरे राम सिंह, प्रमोद चौधरी, जिला अध्यक्ष पूर्वी विजय मांझी, गोपाल पटवा, दुखन पटवा, गोरे लाल, मुन्ना सिंह, मनोज शर्मा, साकेत प्रताप उर्फ मिट्ठू, सुनील कुमार मंडल समेत अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें