गया जी. शहर के विष्णुपद-चांदचौरा तीन मुहानी पर कांग्रेस नेताओं ने राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के विरोध में पुतला दहन कर नारेबाजी की. इस मौके पर प्रो. विजय कुमार मिट्ठू, दामोदर गोस्वामी, राम प्रमोद सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, नंदु चंद्रवंशी, विद्या शर्मा, बाबूलाल प्रसाद सिंह, प्रदीप शर्मा, राजीव कुमार सिंह, मनोज कुमार सिन्हा, पुरुषोत्तम पंडा समेत कई नेता उपस्थित थे. नेताओं ने कहा कि बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या, सीवान में हत्या, गया में दूधमुंही बच्ची के साथ दरिंदगी और बोधगया में उत्पाद विभाग के दारोगा के नेतृत्व में हुई लूट जैसी घटनाएं साबित करती हैं कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. नेताओं ने राज्यपाल से अविलंब विधानसभा सत्र बुलाकर विधि व्यवस्था दुरुस्त करने और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें