गया जी. बेरोजगारी दूर करने, कामगारों का पलायन को रोकने, संविदा कर्मियों को नियमित करने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी 12 जून को राजेंद्र आश्रम स्थित पार्टी कार्यालय में सभा आयोजित करेगी. सभा के बाद दोपहर एक बजे पार्टी कार्यकर्ता इन मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. यह जानकारी पार्टी कार्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विशाल कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित है, जिसमें कांग्रेस पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के नेता-कार्यकर्ता शामिल होंगे. प्रेस वार्ता में इनके अलावा पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष शहाबुद्दीन रहमानी, उदय मांझी, प्रो विजय कुमार मिट्ठू, डॉ शशि शेखर सिंह, जिला पर्यवेक्षक राजीव कुमार प्यासी, सीपी मीना सहित कई अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें