नयी बाजार में अंडरपास के निर्माण पर फिर रोक

शेरघाटी शहर के नयी बाजार स्थित अंडरपास के निर्माण का काम एक बार फिर शुरू होने के दो-तीन घंटे बाद ही बंद हो गया.

By ROHIT KUMAR SINGH | June 20, 2025 7:58 PM
feature

शेरघाटी. शेरघाटी शहर के नयी बाजार स्थित अंडरपास के निर्माण का काम एक बार फिर शुरू होने के दो-तीन घंटे बाद ही बंद हो गया. निर्माण कार्य स्थल पर मौजूद सीओ उषा कुमारी ने बताया कि निर्माण कार्य में बने गतिरोध को दूर करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर स्थल का निरीक्षण किया गया था. उनके आदेश के अनुसार शहर में आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए एनएचआइ के अधिकारियों को इस पर तत्काल निर्माण करने का आदेश दिया गया. इसके लिए पुलिस बल भी तैनाती की गयी है. लेकिन, करीब 2:30 बजे एसडीओ के निर्देश पर काम को रुकवा दिया गया. उल्लेखनीय हो कि अंडरपास के निर्माण और उस पर रोक को लेकर शहर दो हिस्सों में बंट गया. जीटी रोड से उत्तर की ओर रहनेवालों और आसपास के लोगों का मानना है कि अंडरपास चालू रहना चाहिए, जबकि शहर के अधिकतर लोगों का कहना है कि अंडरपास बंद होना चाहिए. अंडरपास की वजह से नयी बाजार में जाम की समस्या में हमेशा बनी रहती है. ऐसा कई दफा हुआ है कि अंडरपास के लिए काम लगा और दो घंटे के बाद बंद हो गया. वहीं शहर वासियों एवं आम राहगीरों का कहना है कि अंडरपास बंद हो या चालू इससे कोई लेना-देना नहीं. लेकिन, अंडरपास के पास स्थिति नारकीय बनी हुई है. उसको तत्काल ठीक किया जाना चाहिए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version