डोभी. बाराचट्टी थाना क्षेत्र के कंगालीबिगहा गांव में मंगलवार की देर शाम एक धार्मिक झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना को डीएम शशांक शुभंकर, एसएसपी आनंद कुमार व सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने गंभीरता से लिया और डीएम के निर्देश पर घटनास्थल पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी और शेरघाटी एसडीओ मनीष कुमार व डोभी सीओ परीक्षित कुमार को वहां भेजा. साथ ही एसएसपी के निर्देश पर शेरघाटी डीएसपी संजीत कुमार प्रभात, बाराचट्टी थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद सहित काफी संख्या में जवानों को भेजा गया. पुलिस टीम ने एक्शन लेते हुए 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. घायलों में कमलेश यादव, सुनील यादव, अजय यादव, गोलू यादव, गुड्डू यादव, पप्पू यादव, कमलेश यादव, भोला यादव व सबीर मियां सहित अन्य लोग शामिल हैं. इन घायलों में सबीर मियां व मनोज यादव को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. बाकी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी में किया जा रहा है. इस संबंध में डोभी सीओ परीक्षित कुमार ने बताया कि मामला पूरी तरह नियंत्रण में है. दोनों पक्षों से 17 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पक्षों पर प्राथमिक दर्ज की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें