वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय में सीपीआइ का प्रदर्शन

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को भ्रष्टाचार का विरोध करते हुए 16 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया.

By ROHIT KUMAR SINGH | April 22, 2025 7:41 PM
feature

वजीरगंज. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को भ्रष्टाचार का विरोध करते हुए 16 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. इससे पूर्व सभी अंचल मंत्री देवकी प्रसाद की देखरेख में सभी एकजुट हुए और दखिनगांव मोड़ से पैदल चलते हुए सरकार के विरोध व अपनी मांगों को नारों के माध्यम से दुहराते हुए प्रखंड मुख्यालय तक रैली निकाली. रैली में मौजूद नेता पारसनाथ सिंह, शंभूशरण शर्मा, राम खेलावन दास, शमीम अहमद सहित अन्य ने कहा कि वजीरगंज को सरकार अनुमंडल बनाये, एरू स्टील प्लांट का निर्माण कराने, महंगाई पर रोक लगाते हुए प्रत्येक भूमिहीनों को 10 डिसमिल जमीन देने, दिये गये बासगीत पर्चे के आधार पर कब्जा दिलवाने, गरीबों को मुफ्त बिजली देने, बैंक ऋण माफ करने सहित अन्य 16 सूत्री मांगों के समर्थन में आवाज उठायी. मांगों का ज्ञापन पत्र बीडीओ को सुपुर्द किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version