वक्फ संशोधन को रद्द करने की मांग पर माले का मार्च

वक्फ संशोधन को रद्द करने की मांग पर माले व इंसाफ मंच ने राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत गया में मार्च निकाला.

By NIRAJ KUMAR | May 3, 2025 8:08 PM
an image

गया. वक्फ संशोधन को रद्द करने की मांग पर माले व इंसाफ मंच ने राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत गया में मार्च निकाला. दिग्घी तालाब पार्क से निकला मार्च जीबी रोड होते टावर चौक पहुंचा, जहां सभा की गयी. इससे पहले दिग्घी तालाब पार्क में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. साथ ही नफरत के खिलाफ मजबूती से खड़े होने का संकल्प लिया गया. सभा को संबोधित करते हुए माले जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि वक्फ मुस्लिम पहचान, धार्मिक आजादी और संस्कृति पर सीधा हमला है. माले व इंसाफ मंच सरकार के इस कदम के खिलाफ मजबूती से खड़ा है. नगर प्रभारी तारिक अनवर ने कहा कि यह संशोधन संवैधानिक रूप से असंगत है. कार्यक्रम में भाकपा माले नगर प्रभारी तारिक अनवर, राज्य कमेटी सदस्य रीता वर्णवाल, सुदामा राम, आइसा नेता मो शेरजहां, रामचंद्र प्रसाद, अर्जुन सिंह, रामानंद सिंह, नवल किशोर यादव, ज्ञानी यादव, बरती चौधरी, अजमेरी खातून, ईश्वर चौधरी, घनश्याम प्रसाद, शिव नंदन मांझी, पिंकी देवी, बबिता देवी, रोज़ी खातून व अन्य शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version