बांकेबाजार. रोशनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इटवां गांव में गुरुवार की रात रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है. एक ससुर ने अपनी ही बहू पर जानलेवा हमला कर उसकी दोनों आंखें और नाक चपड़ा (तेज धार वाला हथियार) से काट डाली. घटना की शिकार महिला की पहचान लालो देवी के रूप में हुई है, जो रवींद्र चौधरी की पत्नी और रामचंद्र चौधरी की बहू है. घटना के बाद लहूलुहान अवस्था में परिजनों ने पीड़िता को बांकेबाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, गया रेफर कर दिया गया. वहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए रांची रेफर कर दिया, जहां वह जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें