खिजरसराय. बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी से संबद्ध गया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के बीटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) के छठे सेमेस्टर के छात्र हर्ष कुमार ने एनपीटीइएल द्वारा आयोजित एजुकेशन फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट पाठ्यक्रम में 100 में 100 अंक प्राप्त कर संस्थान और जिले को गौरवान्वित किया है. उनकी इस सफलता पर कॉलेज प्रशासन, शिक्षक और सहपाठी गर्वित हैं. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजन सरकार ने इसे संस्थान की उपलब्धि बताते हुए बधाई दी है. यह सफलता हर्ष के कठिन परिश्रम और समर्पण के साथ-साथ कॉलेज की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा का भी प्रमाण है. एनपीटीइएल पाठ्यक्रम, भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एक प्रमुख पहल है, जो देशभर के विद्यार्थियों को ऑनलाइन उच्च शिक्षा उपलब्ध कराती है.
संबंधित खबर
और खबरें