Crime News: बिहार में रूम के विवाद में खूनी खेल, देवर ने भाभी को पीट-पीटकर मार डाला

Crime News: वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. ग्रामीणों की ओर से डॉग स्कॉयड और एफएसएल की टीम से जांच कराने की मांग की जा रही है. परिजनों ने अभी तक बयान या शिकायत नहीं दिया है.

By Ashish Jha | March 17, 2025 1:27 PM
feature

Crime News: गया. बिहार के गया में एक देवर ने अपनी भाभी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. महकार थाना क्षेत्र के श्याम नगर गांव की घटना बताई जा रही है. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. ग्रामीणों की ओर से डॉग स्कॉयड और एफएसएल की टीम से जांच कराने की मांग की जा रही है. परिजनों ने अभी तक बयान या शिकायत नहीं दिया है. पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है.

पति को बचाने गयी थी पत्नी

जानकारी के अनुसार श्याम नगर निवासी ब्रजनंदन यादव का अपने सौतेले छोटे भाई से घरेलू विवाद काफी दिनों से चल रहा था. दोनों भाइयों के बीच घर के कमरे को लेकर विवाद है. रविवार की रात करीब 10 बजे दोनों भाई आपस में भिड़ गए. छोटे भाई ने लाठी निकाल लिया और बड़े की पिटाई कर दी. पति ब्रजनंदन यादव को बचाने के लिए पत्नी कांती देवी, 50 वर्ष बीच में आ गई. आरोपी ने उस पर भी लाठी से हमला कर दिया. महिला मौके पर ही बेहोश हो गई तो सदर अस्पताल ले जाया गया.

जांच में जुटी पुलिस

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने देखते ही कांति देवी को मृत घोषित कर दिया. उसके बाद वहीं चीख पुकार मच गई. रात करीब 11 बजे महकार थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गयी, तो पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची. इस बीच आरोपी भाई फरार हो गया. पुलिस ने आरंभिक छानबीन के बाद मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गांव के लोगों ने आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है. महकार थाना अध्यक्ष गोपाल कुमार ने बताया है कि शव पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि पुलिस इस में सख्त कार्रवाई करेगी.

Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version