पति को बचाने गयी थी पत्नी
जानकारी के अनुसार श्याम नगर निवासी ब्रजनंदन यादव का अपने सौतेले छोटे भाई से घरेलू विवाद काफी दिनों से चल रहा था. दोनों भाइयों के बीच घर के कमरे को लेकर विवाद है. रविवार की रात करीब 10 बजे दोनों भाई आपस में भिड़ गए. छोटे भाई ने लाठी निकाल लिया और बड़े की पिटाई कर दी. पति ब्रजनंदन यादव को बचाने के लिए पत्नी कांती देवी, 50 वर्ष बीच में आ गई. आरोपी ने उस पर भी लाठी से हमला कर दिया. महिला मौके पर ही बेहोश हो गई तो सदर अस्पताल ले जाया गया.
जांच में जुटी पुलिस
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने देखते ही कांति देवी को मृत घोषित कर दिया. उसके बाद वहीं चीख पुकार मच गई. रात करीब 11 बजे महकार थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गयी, तो पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची. इस बीच आरोपी भाई फरार हो गया. पुलिस ने आरंभिक छानबीन के बाद मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गांव के लोगों ने आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है. महकार थाना अध्यक्ष गोपाल कुमार ने बताया है कि शव पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि पुलिस इस में सख्त कार्रवाई करेगी.
Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा