बिहार के गया में 50 हजार का इनामी बदमाश ‘बाबा’ गिरफ्तार, पुलिस ने दो और कुख्यात अपराधियों को दबोचा

Bihar News: बिहार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात अपराधी सतीश मंडल उर्फ बाबा को दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. सतीश पर 50 हजार रुपये का इनाम था.

By Abhinandan Pandey | February 19, 2025 9:32 AM
an image

Bihar News: गया पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात अपराधी सतीश मंडल उर्फ बाबा को दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. सतीश पर 50 हजार रुपये का इनाम था और वह लूट व डकैती की योजना बना रहा था. पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, 12 बोर की बंदूक, तीन कारतूस और 1900 रुपये बरामद किए हैं. इस गिरफ्तारी की पुष्टि सिटी एसपी रामानंद कौशल ने की है.

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

एसएसपी के निर्देश पर गठित विशेष पुलिस टीम को जानकारी मिली कि सतीश मंडल अपने साथियों के साथ गुरुआ थाना क्षेत्र के भरौंधा गांव में छिपा हुआ है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी की, लेकिन आरोपियों ने भागने की कोशिश की. जवानों की सतर्कता से तीन अपराधी धर लिए गए.

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान

गिरफ्तार आरोपियों में सतीश मंडल उर्फ बाबा (निवासी डोभी, गया), बली भुइंया (निवासी शेरघाटी, गया) और संतोष कुमार (निवासी कसमा, औरंगाबाद) शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, इन अपराधियों पर पहले से ही कई संगीन मामले दर्ज हैं.

डकैती की साजिश कबूली

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे लूटपाट की योजना बना रहे थे. साथ ही, 1 फरवरी को गुरुआ थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक के घर हुई डकैती में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की. पुलिस ने इस मामले में गुरुआ थाना कांड संख्या 72/25 के तहत मामला दर्ज किया है.

सतीश मंडल का आपराधिक इतिहास

सतीश मंडल पर हत्या के प्रयास, लूट और डकैती समेत 14 संगीन मामले डोभी, इमामगंज, बोधगया, बाराचट्टी और गुरुआ थानों में दर्ज हैं. वहीं, उसके साथी बली भुइंया और संतोष कुमार भी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं.

Also Read: ‘सरेंडर कर दो वरना गोली मार देंगे’, पटना गैंगवार पर 5 घंटे तक चले ऑपरेशन की पूरी कहानी पढ़िए

पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी

सिटी एसपी रामानंद कौशल ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम फरार अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने साफ कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version