Home बिहार गया 50 एकड़ परती भूमि पर वैज्ञानिकों की देखरेख में लगेगी फसल

50 एकड़ परती भूमि पर वैज्ञानिकों की देखरेख में लगेगी फसल

0
50 एकड़ परती भूमि पर वैज्ञानिकों की देखरेख में लगेगी फसल

मानपुर. टनकुप्पा थाना क्षेत्र के गजाधरपुर गांव में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और कृषि विज्ञान केंद्र मानपुर के वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में 50 एकड़ भूमि पर धान की सीधी बुआई की जायेगी. इस पद्धति से जल की बचत होगी और कम वर्षा में भी फसल उगाई जा सकेगी. धान के साथ अरहर की फसल भी होगी. प्रधान वैज्ञानिक मनोज कुमार राय ने किसानों को जल प्रबंधन और मोटे अनाज उत्पादन के प्रति जागरूक करने की बात कही. पटना से आये वैज्ञानिक राकेश कुमार का लक्ष्य जिले में 25,000 हेक्टेयर भूमि पर आधुनिक और वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा देना है. वैज्ञानिक देवेंद्र मंडल ने कम लागत में अधिक उत्पादन के तरीकों की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version