राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकाली प्रभात फेरी

देवीपुर में स्कूली बच्चों ने डेंगू से बचाव के प्रति किया जागरूक

By SIVANDAN BARWAL | May 16, 2025 7:48 PM
an image

देवीपुर. राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर शुक्रवार को सीएचसी अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में डेंगू से बचाव को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. साथ ही सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों व आयुष्मान आरोग्य मंदिर में भी राष्ट्रीय डेंगू दिवस सभी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मनाया गया. वहीं, छात्र-छात्राओं को डेंगू/ चिकनगुनिया के लक्षण व बचाव के उपाय के प्रति जागरूक किया गया, जिसमें डेंगू/चिकनगुनिया के लक्षण में अचानक तेज बुखार आना, पहचान खोना, तेज सिर दर्द, आंखों के पिछले हिस्से में दर्द, जोड़ों एवं मांसपेशियों में दर्द, मसूड़े से खून आना, भोजन में अरुचि, भूख न लगना जैसे लक्षण यदि प्रतीत हो तो निकट के अस्पताल से तुरंत संपर्क करने की बात कही. साथ ही बचाव के उपाय में मच्छरों से बचने व घर के आसपास सफाई रखना, सभी पुराने टायरों, बर्तनों तथा व्यवहार में नहीं आने वाली वस्तुओं को हटा देने की बात कही गयी. वहीं, सप्ताह में कम से कम एक बार पानी की टंकी, गमलों, कूलर, फ्रिज ट्रे की साफ-सफाई को कहा. हमेशा मच्छरदानी के अंदर सोने, बुखार आने पर खूब पानी पीने की अपील की गयी. बताया कि डेंगू/ चिकनगुनिया फैलाने वाले एडीज मच्छर दिन में ही काटते हैं, बचाव इलाज से बेहतर होता है, किसी भी बुखार को हल्का में ना ले, यह डेंगू चिकनगुनिया हो सकता है. ग्रामीण स्तर पर सहिया व सहिया साथी द्वारा ग्राम गोष्ठी का आयोजन कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version