होली पर घर आने की जल्दी, गया जंक्शन पर भीड़ दोगुनी, सीसीटीवी से निगरानी शुरू

गया जंक्शन पर होली के त्योहार को लेकर यात्रियों की संख्या दोगुनी हो गई है. आम दिनों में जहां 50 से 60 हजार लोग यहां से यात्रा करते हैं. वहीं होली को लेकर यहां से प्रतिदिन 1 लाख से अधिक लोग यात्रा कर रहे हैं.

By Anand Shekhar | March 24, 2024 7:31 PM
feature

होली के त्योहार को लेकर इन दिनों यात्री ट्रेनें फुल चल रही हैं. इसके चलते इन दिनों सुबह से लेकर देर रात तक रेलवे स्टेशन पर गहमागहमी की स्थिति बनी हुई है. इस दौरान जो भी ट्रेनें आ रही हैं. उसमें पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही है. यात्री धक्का-मुक्की कर सफर करने को मजबूर हैं. गया जंक्शन रेलवे स्टेशन से हर दिन 50 से 60 हजार यात्री सफर करते थे, लेकिन पर्व को लेकर यात्रियों की भीड़ दोगुनी हो गयी है.

सीसीटीवी से निगरानी शुरू

अधिकारियों का कहना है कि पर्व को लेकर यात्रियों की भीड़ तेजी से बढ़ी. भीड़ की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है. सीसीटीवी से निगरानी के लिए अलग-अलग शिफ्टों में 12 जवानों की तैनाती की गयी है. इसकी जिम्मेदारी आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश को दी गयी है. इधर, यात्रियों ने बताया कि त्योहारी सीजन में जनरल बोगी या एक्सट्रा कोच के साथ ट्रेनों का परिचालन होता तो काफी राहत मिल जाती. हालांकि होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है.

टिकटों की कालाबजारी रोकने के लिए शुरू किया अभियान

डीडीयू मंडल के आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज के निर्देश पर आरपीएफ की टीम ने टिकट दलालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया. इस दौरान गया रिजर्वेशन काउंटर, विष्णुपद रिजर्वेशन काउंटर, बोधगया रेलवे स्टेशन व अन्य जगहों पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया.

कमांडेंट ने बताया कि होली पर अधिकतर लोग गांव लौटते हैं. ऐसे में ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है. टिकट मिलनी मुश्किल हो जाती है. इस दौरान टिकट की कालाबजारी भी बढ़ जाती है. कुछ लोग त्योहार से चार-पांच महीने पहले टिकट बुक करा लेते हैं और फिर उसे महंगे दामों में बेचते हैं. ऐसे दलालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Also Read : Holi 2024: होलिका दहन के साथ शुरू हुआ रंगों का त्योहार, गया में इस दिन होगी मटका फोड़ होली

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version