परैया. थाना से सटे खेल मैदान के पास स्थित बकस बाबा मंदिर में नागपंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह से ही दूर-दराज से आये भक्तों का मंदिर में आना शुरू हो गया था. लोगों ने बकस बाबा के दर्शन किये और नाग देवता को दूध व लावा चढ़ाकर पूजा-अर्चना की. मंदिर परिसर से सटे खेल मैदान में इस अवसर पर एक विशाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों और बड़ों के लिए बड़े-बड़े झूले लगाये गये थे. मेले में खाने-पीने की वस्तुओं, धार्मिक सामग्री और खिलौनों की कई दुकानें सजी थीं. नागपंचमी पर श्रद्धालुओं की भारी भागीदारी ने क्षेत्र में आस्था, परंपरा और उत्सव की भावना को जीवंत कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें