गया जी. स्वराजपुरी रोड स्थित जीरादेई बरनवाल सेवा सदन में महानगर बरनवाल महिला समिति द्वारा ‘रिमझिम सावन महोत्सव’ का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई. इसके बाद जातिरत्न महाराजा अहिवरण जी को पुष्पांजलि अर्पित कर बहनों ने अहिवरण गान प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में बच्चियों द्वारा गणेश वंदना पर नृत्य, महिलाओं द्वारा ग्रुप डांस, सोलो डांस, क्विज प्रतियोगिता और फैशन शो की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं. इस अवसर पर रेखा लाल दीदी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. समिति की अध्यक्षा संगीता कश्यप ने सावन मास को शिव-पार्वती की आराधना का श्रेष्ठ समय बताते हुए कहा कि इस महीने में सुहागिनें पारंपरिक शृंगार कर समूह में मिलकर सावन महोत्सव मनाती हैं. कार्यक्रम में सचिव भारती प्रियदर्शिनी, कोषाध्यक्ष निक्की बरनवाल, उपाध्यक्ष मीना बरनवाल, माया बरनवाल, उप सचिव संगीता बरनवाल, उप कोषाध्यक्ष मधु बरनवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.
संबंधित खबर
और खबरें