फतेहपुर. प्रखंड में गत 36 घंटे से हो रहे बारिश ने क्षेत्र में भारी तबाही मचायी है. प्रखंड के नवाडीह, गझडी, कठिऔध, धनेता सहित कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ उखड़ गये. वहीं, बिजली सप्लाइ में लगे पोल क्षतिग्रस्त हो गये. घटना के कारण प्रखंड में 30 घंटे तक बिजली सप्लाइ बाधित रही. वहीं, फतेहपुर-दौनैया सड़क मार्ग पर बने होम पाइप पुलिया पानी में बह गया. ग्रामीणों ने बताया कि बरमसीया पाइन में बारिश के कारण पानी का बहाव काफी तेज हो गया था. इसके कारण पुलिया बह गयी. घटना के कारण दौनैया, सौहजना, गौहरा के ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें