Gaya News : विधि से जुड़े पहलुओं से रूबरू हुए सीयूएसबी के लॉ स्टूडेंट्स

Gaya News : सीयूएसबी के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) के इंटर्नशिप व प्लेसमेंट सेल द्वारा लॉ ग्रेजुएट्स के प्रोफेशनल डेवलपमेंट के लिए आयोजित तीन दिवसीय व्याख्यान शृंखला का शुभारंभ विशेष व्याख्यान के साथ हुआ.

By PRANJAL PANDEY | April 20, 2025 10:37 PM
feature

गया. सीयूएसबी के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) के इंटर्नशिप व प्लेसमेंट सेल द्वारा लॉ ग्रेजुएट्स के प्रोफेशनल डेवलपमेंट के लिए आयोजित तीन दिवसीय व्याख्यान शृंखला का शुभारंभ विशेष व्याख्यान के साथ हुआ. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न लॉ फर्मों के पेशेवरों और अधिवक्ताओं द्वारा विद्यार्थियों को विधि से जुड़े विभिन्न पहलुओं से रूबरू करवाया जायेगा. ऑनलाइन मोड में आयोजित सत्र की शुरुआत विभागाध्यक्ष और डीन प्रो अशोक कुमार के औपचारिक स्वागत भाषण से हुई. इन्होंने इस बात पर जोर दिया कि छात्रों की पेशेवर यात्रा को उचित आकार देने के लिए इस तरह की पहल काफी महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि व्याख्यान शृंखला छात्रों को अंतरराष्ट्रीय कानूनी विकास के बारे में सूचित रहने में मदद करेगा, जिससे उनका वैश्विक दृष्टिकोण व्यापक होगा.

भारत के सर्वोच्च न्यायालय से संबंधित ऐतिहासिक बातों से हुए अवगत

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version