सीयूएसबी ने आरआइएस नयी दिल्ली के साथ किया एमओयू

सीयूएसबी ने मंगलवार को नयी दिल्ली स्थित होटल ताज पैलेस में रिसर्च एंड इनफार्मेशन (आरआइएस) नयी दिल्ली के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया.

By KALENDRA PRATAP SINGH | June 3, 2025 7:56 PM
an image

गया जी. सीयूएसबी ने मंगलवार को नयी दिल्ली स्थित होटल ताज पैलेस में वैश्विक दक्षिण और त्रिकोणीय सहयोग: उभरते पहलू विषय पर आयोजित एक सम्मेलन में रिसर्च एंड इनफार्मेशन (आरआइएस) नयी दिल्ली के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया. सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह व आरआइएस, नयी दिल्ली के महानिदेशक प्रो सचिन चतुर्वेदी ने सीयूएसबी और आरआइएस की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. आइसीएसएसआर, भारत के सदस्य सचिव प्रो धनंजय सिंह भी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह में मौजूद थे. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि यूनिवर्सिटी कनेक्ट हब के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों व आरआइएस सीयूएसबी समन्वयक प्रो राकेश कुमार भी समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर समारोह में मौजूद थे. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने कहा कि सीयूएसबी भारत भर में स्थित 21 विभिन्न विश्वविद्यालयों में से एक है, जिसने तीन जून को आरआइएस, नयी दिल्ली के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया. यह समझौता ज्ञापन समान एजेंडा और लक्ष्य वाले अन्य विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग करने में भी मदद करेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version