सीयूएसबी की शोधार्थी छात्रा अमेरिका में शोधपत्र करेंगी प्रस्तुत

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सात अगस्त से अमेरिका के सन फ्रांसिस्को में होगा आयोजित

By ROHIT KUMAR SINGH | August 3, 2025 8:07 PM
an image

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सात अगस्त से अमेरिका के सन फ्रांसिस्को में होगा आयोजित

वरीय संवाददाता, बोधगया.

सीयूएसबी के मीडिया विभाग में कार्यरत सहायक प्राध्यापक डॉ अनिंद्य देब और उनके निर्देशन में शोध कर रही शोधार्थी छात्रा अलीशा पाठक को एसोसिएशन फॉर एजुकेशन इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (एईजेएमसी, 2025) की ओर से आयोजित होने वाले 108वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अपने शोध कार्य को प्रस्तुत करने के लिए चयनित किया गया है. यह सम्मेलन सात से आठ अगस्त तक अमेरिका के सन फ्रांसिस्को में आयोजित होगा, जहां दुनिया के विभिन्न हिस्सों से जनसंचार और मीडिया के विशेषज्ञ उपस्थित होंगे. इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह, कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार राणा, मीडिया विभाग के डीन एवं अध्यक्ष प्रो के शिवशंकर तथा विभाग के अन्य प्राध्यापकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

कुलपति प्रो केएन सिंह ने कहा कि शोधार्थी छात्रा अलीशा की ओर से उनके पर्यवेक्षक डॉ अनिंद्य देब के मार्गदर्शन में अमेरिका में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात है और दूसरे छात्र भी इससे प्रेरित होंगे. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि यह शोधकार्य भारत के डिजिटल हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के प्रयासों को सशक्त करते हुए कैंसर के मरीजों में भावनात्मक पीड़ा का अध्ययन करता है और वे अपनी भावनाओं को किस तरह सपोर्ट ग्रुप्स में रखते हैं, उन पर प्रकाश डालता है. कैंसर जैसी बीमारियां से पीड़ित लोग समाज में एक अलग नजर से देखे जाने लगते हैं, ऐसे में डिजिटल हेल्थ स्पेस के द्वारा उनकी भावनात्मक पीड़ा कुछ हद तक कैसे कम की जा सकता है, यह ढूंढना शोध का प्रमुख उद्देश्य है.

इस शोधकार्य के परिणामों से कैंसर मरीजों और उनकी देखभाल में लगे लोगों की भावनात्मक जरूरत को बेहतर समझा जा सकता है. साथ ही डिजिटल हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत किया जा सकता है. डॉ देब की ओर से निर्देशित इस शोध कार्य को अलीशा आठ अगस्त को अंतरराष्ट्रीय पटल पर रखेंगी, जिससे कैंसर के उपचार के निदान को लेकर नये उपायों पर परिचर्चा होगी. इसके सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version