गुरुआ. गुरुआ बाजार की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम का स्थायी समाधान मानी जाने वाली बाइपास सड़क का सपना अब भी अधूरा है. हर दिन बाजार में भारी वाहनों की बेरोकटोक आवाजाही के कारण लंबा जाम लग जाता है, जिससे आम लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. खासतौर पर स्कूल जाने वाले बच्चों, अस्पताल जाने वाले मरीजों और दैनिक यात्री सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं. बाजार के मुख्य मार्ग पर सुबह से शाम तक ट्रैफिक ठहर जाता है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो जाता है. स्थानीय लोगों द्वारा वर्षों से बाइपास सड़क निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई जमीन पर दिखाई नहीं दी है. पूर्व विधायक राजीव नंदन दांगी और वर्तमान विधायक विनय कुमार यादव ने इस दिशा में प्रयास जरूर किये, लेकिन परियोजना अभी भी फाइलों में सिमटी हुई है. विधायक ने बताया कि बाइपास सड़क के लिए डीपीआर तैयार कर ली गयी है. अब केवल विभागीय फंड की स्वीकृति का इंतजार है. लेकिन जब तक बजट नहीं मिलेगा, तब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सकता. बरसात में और बिगड़ जाती है स्थिति
संबंधित खबर
और खबरें