PHOTOS: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे बोधगया, देखिए कैसे गर्मजोशी से हुआ स्वागत..

PHOTOS: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा शुक्रवार को बोधगया पहुंचे जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. सड़क किनारे खड़े श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया. दलाई लामा करीब 15 दिनों के कार्यक्रम पर बिहार आए हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें लाया गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 15, 2023 12:04 PM
an image

बौद्धों के शीर्ष धर्मगुरु दलाई लामा शुक्रवार को गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचे. जहां गया के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, उप विकास आयुक्त विनोद दुहन, सिटी एसपी हिमांशु सहित कई अधिकारियों ने पुष्प-गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद वे सड़क मार्ग से बोधगया के लिए रवाना हुए.

दलाई लामा बोधगया स्थित तिब्बत मॉनेस्ट्री पहुंचे, जहां उनके आवासन की व्यवस्था की गई है. इस दौरान सड़क के दोनों और खड़े श्रद्धालुओं ने उनका अभिवादन किया. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.

दलाईलामा बोधगया में लगभग15 दिनों तक रहेंगे. इस दौरान वे 20, 21, और 22 दिसंबर को बोधगया के महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इंटरनेशनल धम्मा फोरम तथा इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कौंसिल के संयुक्त तत्वावधान में कल्चरल एक्सचेंज वर्क शॉप का आयोजन किया गया हैं. 20 दिसंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी कार्यक्रम में भी उनके शामिल होने की संभावना है.

इसके अलावा 29, 30 और 31 दिसंबर को दलाई लामा बोधगया के कालचक्र मैदान में टीचिंग देंगे. वहीं 1 जनवरी को कालचक्र मैदान में दलाईलामा की लंबी आयु के लिए विशेष प्रार्थना भी की जाएगी. जिसमें शामिल होने के लिये देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु बोधगया पहुंचेंगे. वहीं बोधगया में दलाईलामा के आने पर उनके श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है.

बोधगया में इन दिनों सुरक्षा के लिहाज से हाई अलर्ट की स्थिति है व पुलिस प्रशासन के साथ ही विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां भी यहां नजरें टिकायी हुई हैं. वहीं दलाई लामा की एक झलक देखने के लिए शुक्रवार को कतार लगाकर सड़क किनारे खड़े रहे.

दलाई लामा के बोधगया आगमन को लेकर विभिन्न बौद्ध मठों की जांच-पड़ताल की गयी. एसएसपी आशीष भारती के दिशा- निर्देश पर बोधगया डीएसपी सौरभ जयसवाल ने मठों का निरीक्षण किया. इस संबंध में एसएसपी ने बताया है कि बोधगया में संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है. 

दलाई लामा के आगमन पर श्रद्धालु बेहद खुश हैं. उन्हें अपने बीच पाने का एक अलग ही एहसास उनके चेहरों पर दिखा है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version