
कोंच. स्थानीय थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव के रहनेवाले विकास कुमार की गुमटी में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. ग्रामीणों द्वारा सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने काबू पाया, लेकिन तब तक गुमटी पूरी तरह से जल गयी थी. पीड़ित विकास कुमार द्वारा स्थानीय थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल का जायजा लिया गया है. इस मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है