Home बिहार पटना Patna News : रामनवमी पर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, महावीर मंदिर की ओर नहीं जायेगा कोई भी निजी या व्यावसायिक वाहन

Patna News : रामनवमी पर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, महावीर मंदिर की ओर नहीं जायेगा कोई भी निजी या व्यावसायिक वाहन

0
Patna News : रामनवमी पर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, महावीर मंदिर की ओर नहीं जायेगा कोई भी निजी या व्यावसायिक वाहन

संवाददाता, पटना : रामनवमी पर्व को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा और यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन के लिए पांच अप्रैल की रात आठ बजे से छह अप्रैल के 11:00 बजे रात महावीर मंदिर की ओर किसी भी दिशा से निजी या व्यावसायिक वाहनों का परिचालन नहीं होगा. हालांकि, अग्निशमन, एंबुलेंस जैसे अनिवार्य वाहनों पर यह नियम लागू नहीं होगा.

वाहनों का परिचालन

-आर ब्लॉक से जीपीओ और पटना जंक्शन की तरफ किसी भी वाहन का परिचालन नहीं होगा.

-महावीर मंदिर के पास व पटना जंक्शन गोलंबर के पूरब वीणा सिनेमा रोड तक सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा. गोरिया टोली और करबिगहिया से पटना जंक्शन आने वाले वाहन जमाल रोड दक्षिण से यू-टर्न लेकर वापस हो जायेंगे.

-डाकबंगला चौराहे से पटना जंक्शन के बीच वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. डाकबंगला होकर पटना जंक्शन आने वाले वाहन एग्जीबिशन रोड होते हुए गोरियाटोली तक जा सकेंगे और जमाल रोड दक्षिण से यू टर्न लेकर वापस हो जायेंगे.

-मेट्रो निर्माण कार्य को देखते हुए जेपी गोलंबर से डाकबंगला चौराहा होते हुए जाने वाले जुलूस स्वामीनंदन तिराहा से एसपी वर्मा रोड से न्यू डाकबंगला रोड से डाकबंगला चौराहा तक जा सकेंगे.

-पटना जंक्शन जाने वाले यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे करबिगहिया की तरफ वाले पटना जंक्शन प्रवेश द्वार का अधिक से अधिक उपयोग करें. जिन यात्रियों को पटना जंक्शन की तरफ जाना हो, वे कोतवाली थाना से बुद्धमार्ग होते हुए जीपीओ आरओबी के ऊपर से करबिगहिया की तरफ से पटना जंक्शन तक जा सकेंगे.

-बुद्धमार्ग में फ्लाइओवर के नीचे वाहनों का परिचालन नहीं होगा. वाहन जीपीओ आरओबी के ऊपर से अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं.

-अदालतगंज रोड में पूरब से पश्चिम यातायात व्यवस्था वन-वे रहेगी. साथ ही वीरचंद पटेल पथ से अदालतगंज रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

पटना जंक्शन गोलंबर स्थित महावीर मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए रहेगी यह व्यवस्था

-प्रसाद लेकर महावीर मंदिर जाने वाले दर्शनार्थी वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी गेट (आर ब्लॉक के निकट) से प्रवेश कर कतारबद्ध तरीके से वीर कुंवर सिंह पार्क, जीपीओ गोलंबर होते हुए महावीर मंदिर तक जायेंगे व दर्शन के बाद डाकबंगला रोड की ओर निकल जायेंगे.

-प्रसाद लेकर जाने वाले दर्शनार्थियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था वीरचंद पटेल पथ स्थित मिलर हाइस्कूल मैदान, वीरचंद पटेल पथ का फ्लैंक व पथ परिवहन निगम कार्यालय के परिसर में की गयी है. दर्शनार्थी अपने वाहनों को यहां पर पार्क करेंगे. मौर्यालोक काॅम्प्लेक्स के अंदर (वीआइपी पार्किंग) जबकि वीआइपी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स परिसर में की गयी है.

-बुद्धमार्ग होकर दर्शनार्थियों काे कतार में लगने की अनुमति नहीं दी जायेगी.

-प्रसाद व फूल-माला आदि खरीदने के लिए वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी छोर का उपयोग किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version