डुमरिया. प्रखंड के बोधिबिगहा थाना क्षेत्र की काचर पंचायत अंतर्गत जमुनियाटांड़ निवासी कमलेश कुमार यादव (38) की ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिले के कुतरा थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में हो गयी. घटना 29 अप्रैल की रात नौ बजे की है. सूचना मिलते ही मृतक के भाई शिक्षक सुरेश कुमार यादव एवं कंचन यादव शव लाने के लिए ओड़िशा चले गये हैं. इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. कमलेश कुमार यादव के भाई व शिक्षक सुरेश कुमार यादव ने बताया कि भाई ओड़िशा में टेलर (ट्रक) चलाने का काम करते थे. 29 अप्रैल को ट्रक पर सामान लोड कर बरबीर (छत्तीसगढ़) के लिए जा रहे थे. ओड़िशा-छत्तीसगढ मुख्य मार्ग सुंदरगढ़ जिले के कुतरा थाने के समीप ट्रक कंपनी के कार्यालय में लोड पर्ची जमा करने के लिए गाड़ी खड़ी कर उतर रहे थे कि पीछे से आ रही दूसरी गाड़ी की चपेट में आ गये, जिससे की मौके पर ही मौत हो गयी. शिक्षक सुरेश कुमार यादव ने बताया कि अपने भाई से बात करने के लिए फोन लगाया तो मोबाइल ऑफ मिला. इसके बाद दूसरे चालक द्वारा फोन कर सूचना दी गयी कि दुर्घटना हो गयी है. इसके बाद हमलोग ओड़िशा पहुुंचे, पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव को सौंप दिया है. शव डुमरिया के जमुनियाटांड़ लाया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें