मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के विरोध में नौ जुलाई को बिहार बंद गुरारू. प्रखंड के कोंची गांव में सोमवार को राजद कार्यकर्ताओं ने बैठक की. बैठक में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के विरोध में नौ जुलाई को होने वाला बिहार बंद को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. इसको लेकर राजद के वरीय नेता संजू यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि शांतिपूर्ण तरीके से बंद को सफल बनाने में सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि गुरारू में भी शांतिपूर्ण ढंग से बंद को सफल बनाया जायेगा. पूर्व उपप्रमुख सह राजद नेता संजीत कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार व चुनाव आयोग मिलकर गरीबों का मताधिकार छीनने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजद गरीबों के मताधिकार की रक्षा के लिए हर संभव लड़ाई लड़ेगा. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष कमलेश दांगी, सामाजिक कार्यकर्ता सह राजद नेता सगीर खान, मोबिन खान, अमित कुमार व बबन भारती समेत कई लोग उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें