भूमि अधिग्रहण व भू-अर्जन के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए बैठक में मोर्चे ने लिया निर्णय प्रतिनिधि, इमामगंज. प्रखंड गांधी मैदान स्थित यात्री शेड में नयी रेलवे लाइन निर्माण संघर्ष मोर्चा गया डाल्टेनगंज के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बिगन पासवान ने की. इस दौरान पदाधिकारियों ने व सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि जब तक गया डालटेनगंज रेलवे लाइन में कार्य शुरू नहीं होता है, तब तक आंदोलन चलता रहेगा. पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया कि आगामी तीन अगस्त को 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जायेगा. वहां रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर गया डाल्टेनगंज रेलवे लाइन बिछाने की दिशा में कार्य को आगे बढ़ाने की मांग करेगा. प्रतिनिधिमंडल में मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बिगन पासवान, मनोज शर्मा, समरजीत उर्फ शिवा सिंह, इंदल प्रसाद, जनार्दन शर्मा, दीपक रावत, रामानंद शर्मा, श्रीमोहन यादव, गौतम पासवान, पिंटू कुमार दांगी शामिल हैं. इस संबंध में मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता श्रीमोहन यादव ने बताया कि अप्रैल माह में रेलवे बोर्ड के अधिकारी से मुलाकात की गयी थी. दो बार सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है. दिल्ली जाकर प्रतिनिधि मंडल रेलवे मंत्री से मुलाकात कर भूमि अधिग्रहण व भू-अर्जन कार्य को आगे बढ़ाने के लिए मांग करेंगे. उसके बाद निर्माण कार्य धरातल पर दिखने लगेगा. मौके पर डॉ रामपरीखा सिंह, रामानंदन प्रसाद, दीपक रावत, इंदल प्रसाद, एस के खान, पिंटू कुमार दांगी, सुरेश अग्रवाल, आलोक रंजन, सुशांत बाबा आदि रहे.
संबंधित खबर
और खबरें