दिव्यांग की हत्या पर उचित मुआवजा व दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग

प्रखंड के महुएत निवासी दिव्यांग दुकानदार की हत्या पर दिव्यांग संस्थान की राष्ट्रीय टीम पहुंचकर रविवार को परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की.

By ROHIT KUMAR SINGH | April 13, 2025 7:12 PM
an image

वजीरगंज. प्रखंड के महुएत निवासी दिव्यांग दुकानदार की हत्या पर दिव्यांग संस्थान की राष्ट्रीय टीम पहुंचकर रविवार को परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की. एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरदेव प्रसाद ने कहा कि एक दिव्यांग की ऐसी निर्मम हत्या को बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यह पूरे दिव्यांग समुदाय के लिए गहरा आघात है. 42 वर्षीय सुमिंद्र साव अपने छोटे से दुकान के माध्यम से अपना जीविकोपार्जन चला रहे थे. वह बेहद मिलनसार व शांतिप्रिय व्यक्ति थे. ऐसे में बिना बात के मेहनतकश व आत्मनिर्भर दिव्यांग की हत्या मानवता पर सवाल खड़ा करता है. स्थानीय पुलिस से लेकर उच्च न्यायालय तक दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए हम संघर्ष करेंगे, ताकि भविष्य में कोई भी दिव्यांगजनों को कमजोर समझने की भूल नहीं करें. इस मौके पर संस्थान के सदस्य व पदाधिकारी सुगंध नारायण प्रसाद, यशु पाल, उत्तमा कुमारी, मुन्ना विश्वकर्मा, पंकज कुमार यादव, सुमन सौरभ, चंदन कुमार, अजय कुमार यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version