एमबीए छात्रा की हत्या के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

दिल्ली के पांडव नगर क्षेत्र में दो जून 2025 को गया कॉलेज की एमबीए की छात्रा मयूरी कुमारी की हत्या मामले में एबीवीपी ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

By HARIBANSH KUMAR | June 13, 2025 9:27 PM
an image

गया जी. दिल्ली के पांडव नगर क्षेत्र में दो जून 2025 को गया कॉलेज की एमबीए की छात्रा मयूरी कुमारी की हत्या मामले में एबीवीपी ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. गौरतलब है कि छात्रा शहर के गोल बगीचा मुहल्ले की रहने वाली थी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (गया इकाई) द्वारा इस हत्या के विरोध में जोरदार आक्रोश प्रकट किया गया और दोषियों पर त्वरित तथा कठोर कार्रवाई की मांग की. परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की निष्पक्ष एवं गहराई से जांच कराने की मांग की है. महानगर सह मंत्री प्रगति कुमारी ने कहा की यह केवल मयूरी कुमारी की हत्या नहीं है, बल्कि यह हर उस लड़की की अस्मिता पर हमला है जो शिक्षा लेकर समाज में कुछ कर गुजरने का सपना देखती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version