वजीरगंज. मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसकी मौत के विरुद्ध प्रखंड मुख्यालय के सामने मुख्य सड़क पर कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन किया. महिला सेल की गया जिलाध्यक्ष डॉ पिंकी कुमारी व प्रखंड अध्यक्ष सतीश सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने पुतला दहन किया. सभी नारों के घटना में शामिल आरोपित को फांसी दिलाने की मांग कर रहे थे. डॉ पिंकी कुमारी ने कहा कि बच्ची के साथ दुष्कर्म कर आरोपित ने उसकी हत्या के उद्देश्य से गला काट दिया था. हालांकि, उसके जीवित बचने की गुंजाइश होने के बावजूद उसे समुचित इलाज नहीं मिला. इसके कारण उसकी मौत हो गयी. इसमें पूरा सरकारी तंत्र दोषी है और इसके आलाकमान को अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. इस मौके पर कांग्रेस नेता रामाश्रय सिंह, मिथलेश शर्मा, तपेश्वर पुरी, उषा देवी, मो. सकूर, सुजीत सिंह, रामाकांत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें