विद्यालय में प्रशासनिक व शैक्षणिक कुव्यवस्था को लेकर धरना

प्रखंड मुख्यालय स्थित अग्रवाल प्लस टू माध्यमिक विद्यालय में प्रशासनिक और शैक्षणिक कुव्यवस्था के विरोध में शुक्रवार को पूर्ववर्ती छात्र संघ ने धरना दिया.

By ROHIT KUMAR SINGH | July 11, 2025 8:14 PM
an image

बेलागंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित अग्रवाल प्लस टू माध्यमिक विद्यालय में प्रशासनिक और शैक्षणिक कुव्यवस्था के विरोध में शुक्रवार को पूर्ववर्ती छात्र संघ ने धरना दिया. छात्र संघ अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि कभी कम संसाधनों में भी यह विद्यालय अपनी पहचान रखता था, लेकिन आज हालत खराब हो चुकी है. सरकार ने स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, कंप्यूटर क्लास, व्यायामशाला और सोलर पैनल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना बनायी थी, पर अधिकतर व्यवस्थाएं सिर्फ कागजों पर रह गयीं. कुछ उपकरण चोरी हो गये, जिनकी प्राथमिकी भी दर्ज हुई, जबकि कुछ का अब तक कोई पता नहीं चला. रवींद्र कुमार ने शैक्षणिक व्यवस्था के बिगड़ने पर भी चिंता जतायी. धरना में भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार, पंकज कुमार, अनिल कुमार माथुरी, उपमुखिया ज्योतिष कुमार और कुणाल शर्मा समेत अन्य लोग शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version