शेरघाटी. शेरघाटी के नयी बाजार स्थित एक होटल में मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की विधानसभा स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें शेरघाटी और बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री मुकेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया. कार्यकर्ताओं से नये मतदाताओं से संवाद स्थापित करने और पंचायत स्तर पर भी कार्यशाला आयोजित करने की बात कही. कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष रवि कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, अमित कुमार, रामानुग्रह पाठक, राजेश मालाकार, कौशल वर्मा आदि कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें