वन हमारे जीवन पर हुई परिचर्चा, लगाये पौधे
पर्यावरण संतुलन के लिए बच्चों को प्रेरित किया
पर्यावरण संतुलन के लिए बच्चों को प्रेरित किया
प्रतिनिधि, मानपुर.
जुलाई के प्रथम सप्ताह में मनाये जाने वाले वन महोत्सव के अंतिम दिन सोमवार को सोनू लाल वर्णवाल प्रोजक्ट कन्या प्लस विद्यालय मानपुर में पौधारोपण का कार्यक्रम तथा वन हमारे जीवन का आधार विषय पर परिचर्चा हुई. इस कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय संगीत शिक्षक विपिन बिहारी ने बताया कि लगातार सात दिनों तक पौधारोपण करने के बाद विद्यालय में छात्राओं के साथ पौधारोपण किया. विद्यालय प्रभारी रजनीकांत मालवीय, शिक्षक रहमान, रीभा कुमारी, सुनीता सिन्हा, सुस्मिता स्वरूप, स्वप्ना कुमारी व पूर्व शिक्षक राघवेंद्र प्रसाद समेत सभी शिक्षकों ने भी पौधारोपण कर के पर्यावरण संतुलन के लिए बच्चों को प्रेरित किया. अपने संबोधन में शिक्षक रहमान ने बताया कि पौधा लगाकर ही अम्लीय वर्षा को रोक सकते है. शिक्षक राघवेंद्र ने बताया कि पौधा लगाना जरूरी है. पौधा जीवन का आधार है. वहीं, विद्यालय छात्रा रिया कुमारी ने बताया कि पौधारोपण की गति तेज करने हेतु चिपको आंदोलन जैसी आंदोलन की जरूरत है. वहीं, छात्रा काजल कुमारी, जान्हवी सोनी, प्रिया कुमारी, मानवी कुमारी व संजना कुमारी ने भी पौधारोपण कर अपने विचार व्यक्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है