20 सूत्री की बैठक, विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर हुई चर्चा

मंगलवार को आमस प्रखंड कार्यालय के सभागार में 20 सूत्री समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष रामबृक्ष प्रसाद ने की.

By ROHIT KUMAR SINGH | July 29, 2025 8:49 PM
an image

आमस. मंगलवार को आमस प्रखंड कार्यालय के सभागार में 20 सूत्री समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष रामबृक्ष प्रसाद ने की. बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पीएचइडी, भूमि पर्चा वितरण, आंगनबाड़ी और नल-जल जैसी जनहित योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई. बैठक में ज़ाकिर खान ने बरसात के मौसम में मच्छरों से बचाव हेतु ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने की मांग रखी. वहीं, रोशन गुप्ता ने आमस हाइस्कूल की समस्याएं उठायीं. रंजय सिंह व माधुरी जायसवाल ने अहुरी गांव में महीनों से खराब पड़े चापाकल और नल-जल योजनाओं की विफलता पर सवाल खड़े किये. अध्यक्ष रामवृक्ष प्रसाद ने कहा कि सभी सरकारी योजनाओं को समय पर और प्रभावी तरीके से धरातल पर लागू कराने के लिए संबंधित अधिकारियों से समन्वय बनाया जायेगा. बैठक में प्रखंड प्रमुख लड्डन खान, बीडीओ नीरज कुमार राय, सीओ अरशद मदनी, बीइओ रंजीत कुमार, पीओ विजय सिन्हा, एमओ, बीपीआरओ सूरज प्रकाश भगत सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version