डुमरिया के 350 किसानों में अरहर बीज का वितरण

भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ के तत्वावधान में साउथ मगध एनएफ प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेट डुमरिया की ओर से 350 किसानों के बीच अरहर बीज का वितरण किया गया.

By MANOJ MISHRA | July 15, 2025 10:00 PM
an image

डुमरिया. भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ के तत्वावधान में साउथ मगध एनएफ प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेट डुमरिया की ओर से 350 किसानों के बीच अरहर बीज का वितरण किया गया. प्रखंड के प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति नंदई के परिसर में मंगलवार को शिविर आयोजित कर बीज का वितरण किया गया. एनसीसीएफ शाखा प्रबंधक, पटना राजेश कुमार, निखिल कुमार, राजीव कुमार, पूर्व प्रखंड प्रमुख रामचंद्र सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी बिंदेश्वर राम, एफपीओ के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, निदेशक सुदर्शन लाल, विनोद कुमार सीइओ वीरेंद्र कुमार व प्रमुख प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. शाखा प्रबंधक राजेश कुमार व निखिल कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम एपसीसीएफ मुख्यालय के अधिकारी के दिशा निर्देशन में किया गया है. कार्यक्रम में डुमरिया प्रखंड के किसानों के बीच उच्च गुणवता वाले अरहर का बीज का वितरण किया गया. इस मौके पर संतोष कुमार, अंजली कुमारी, मनोरमा कुमारी, लेखपाल संजीत कुमार, कोऑर्डिनेटर पवन कुमार, सुरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार दांगी, जयराम कुमार, पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version