प्रमंडल आयुक्त ने एएनएमएमसीएच का किया निरीक्षण

मगध प्रमंडल की नव नियुक्त आयुक्त शफीना एन ने शुक्रवार को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एएनएमएमसीएच) का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया.

By JITENDRA MISHRA | June 13, 2025 6:33 PM
an image

गया जी. मगध प्रमंडल की नव नियुक्त आयुक्त शफीना एन ने शुक्रवार को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एएनएमएमसीएच) का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. ज्वाइन करने के बाद यह उनका अस्पताल का पहला निरीक्षण था. निरीक्षण के दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने आयुक्त को अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. आयुक्त ने सुपर स्पेशियलिटी वार्ड और हीट वेव वार्ड में जाकर सुविधाओं की स्थिति को देखा और आवश्यक निर्देश दिये. आयुक्त शफीना एन ने कहा कि यदि अस्पताल में किसी उपकरण की कमी या व्यवस्था के अभाव में मरीजों को परेशानी हो रही हो, तो इसकी सूची तुरंत उपलब्ध करायी जाये, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके. निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में नाले के जाम होने की समस्या की जानकारी भी दी गयी, जिस पर आयुक्त ने आश्वस्त किया कि नाले की जल्द सफाई कराई जायेगी. अस्पताल प्रशासन द्वारा विभिन्न आवश्यकताओं से जुड़ी सूची आयुक्त कार्यालय को सौंपे जाने की प्रक्रिया में है. वहीं शुक्रवार की शाम को ही नगर निगम की ओर से नाला सफाई के लिए अस्पताल से संपर्क साधा गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version