दैनिक जनता दरबार में डीएम ने सुनीं 100 शिकायतें

समाहरणालय में शनिवार को आयोजित दैनिक जनता दरबार में डीएम शशांक शुभंकर ने 100 फरियादियों की शिकायतों को सुना और उसके त्वरित निबटारे को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.

By Roshan Kumar | July 12, 2025 7:32 PM
an image

गया जी. समाहरणालय में शनिवार को आयोजित दैनिक जनता दरबार में डीएम शशांक शुभंकर ने 100 फरियादियों की शिकायतों को सुना और उसके त्वरित निबटारे को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि जनता दरबार आम जनता की सरकार तक सीधी पहुंच है. इसका उद्देश्य जनसमस्याओं का संवेदनशील, पारदर्शी व त्वरित समाधान है. जनता दरबार में कुछ आवेदक भूमि कब्जा मुक्त करवाने का अनुरोध किया है. डीएम ने संबंधित अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी को जनता दरबार में सुनवाई कराने का निर्देश दिया. जनता दरबार में कुछ आवेदकों की समस्याओं को सुनते हुए उन्हें जिला लोक शिकायत निवारण में मामलों को हस्तांतरण किया है, ताकि पूरी टाइम लाइन में सही से मामलों का निराकरण एवं समाधान हो सके. अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समस्या निदान हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version