गया न्यूज : जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में 30,95,801 मतदाता
By GAURI SHANKAR | March 17, 2025 11:07 PM
गया न्यूज : जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में 30,95,801 मतदाता
गया.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ त्यागराजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. इसमें आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी के संबंध में विचार-विमर्श किया गया. डीएम ने कहा कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारी अभी से ही प्रारंभ कर ली गयी है. बिहार विधानसभा निर्वाचन की तैयारी में भी उनकी भागीदारी अतिआवश्यक है. हर स्टेज पर उनकी भागीदारी होनी है. प्रत्येक माह सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से फीडबैक भी लिया जाना है. निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर से जो भी गतिविधियां चल रही हैं, उन सभी के बारे में जानकारी बेहद जरूरी है. निर्वाचन कार्य को और भी स्वच्छ व निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ-साथ बीएलओ को भी निर्वाचन आयोग की ओर से विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. डीएम ने सभी बीएलओ के लिए गया जिले में भी एक वर्कशॉप कराने की बात कही है, ताकि और अच्छे तरीके से उन्हें संवेदनशील बनाया जा सके. वे अपने क्षेत्र में पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर सकें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने एक जनवरी 2025 अहर्ता तिथि के आधार पर विधानसभावार मतदाताओं की विवरणी से अवगत करया. उन्होंने बताया कि फाइनल पब्लिकेशन सात जनवरी 2025 को पब्लिश की गयी है.
विधानसभावार मतदाताओं की संख्या सार्वजनिक
डीएम ने बताया कि गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में कुल 296660 मतदाता हैं. इनमें पुरुष 154574, महिला 142084 व थर्ड जेंडर 02 मतदाता हैं. शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में कुल 287076 मतदाता हैं, इनमें पुरुष 148666, महिला 138403 व थर्ड जेंडर सात मतदाता हैं. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 317674 मतदाता हैं. इनमें पुरुष 164998, महिला 152668 व थर्ड जेंडर आठ मतदाता हैं. बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र में कुल 322083 मतदाता हैं. इनमें पुरुष 167316, महिला 154765 व थर्ड जेंडर दो मतदाता हैं. बोधगया विधानसभा क्षेत्र में कुल 332428 मतदाता हैं. इनमें पुरुष 173303, महिला 159122 व थर्ड जेंडर तीन मतदाता हैं. गया टाउन विधानसभा क्षेत्र में कुल 281850 मतदाता हैं, इनमें पुरुष 146987, महिला 134859 व थर्ड जेंडर चार है. टिकारी विधानसभा क्षेत्र में कुल 321569 मतदाता हैं. इनमें पुरुष 168084, महिला 153474 व थर्ड जेंडर 11 मतदाता हैं. बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 290718 मतदाता हैं. इनमें पुरुष 152217, महिला 138497 व थर्ड जेंडर चार हैं. अतरी विधानसभा क्षेत्र में कुल 318392 मतदाता हैं. इनमें पुरुष 165437, महिला 152954 व थर्ड जेंडर एक हैं और वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 327351 मतदाता हैं. इनमें पुरुष 170144, महिला 157206 व थर्ड जेंडर एक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .