गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के प्रसिद्ध स्थल बाबा बैजूधाम में शुक्रवार को श्रावणी मेले का उद्घाटन गया के डीएम शशांक शुभंकर, राजद विधायक विनय कुमार यादव, शेरघाटी एसडीओ मनीष कुमार, जदयू नेता अनिल पटेल, संयोजक गिरिजा शर्मा और प्रखंड प्रमुख नीलम कुमारी यादवेंदु ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उद्घाटन से पूर्व डीएम ने बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना और पौधारोपण किया. उद्घाटन समारोह में डीएम शशांक शुभंकर ने बैजूधाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने और फलदार पौधे लगाने पर बल दिया. साथ ही समिति द्वारा सौंपे गये मांग पत्र को आगे बढ़ाने की बात कही. विधायक विनय कुमार यादव ने गुरुआ-दरियापुर मुख्य सड़क के चौड़ीकरण, बढ़ई बिगहा नहर से एरुर तक बाइपास सड़क निर्माण, तालाब में पुल, चिकित्सा व सुरक्षा व्यवस्था सहित कई मांगें रखीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेंद्र कुमार और संचालन संयोजक गिरिजा शर्मा ने किया. मौके पर बीडीओ मो सद्दाम हुसैन, सीओ मो अतहर जमील, थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें